दिल्ली में भीषण आग दुर्घटना की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित : हेमन्त सोरेन

द ब्लाट न्यूज़ । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि दिल्ली में भीषण आग दुर्घटना की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। श्री सोरेन ने आज कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास 3 मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी है।

Check Also

इतिहास के पन्नों में 23 जूनः बड़े मकसद के लिए डॉ. मुखर्जी ने दी प्राणों की आहुति

स्थान-श्रीनगर, साल-1953, तारीख- 23 जून, समय- तड़के 3:40 बजे। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष …