द ब्लाट न्यूज़ । धन शोधन और कई लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के वकील द्वारा जेल में उसकी जान को खतरा होने का दावा किए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार ने उच्चतम न्यायालय को चंद्रशेखर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया।
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने चंद्रशेखर के वकील के उस दावे का संज्ञान लिया कि जेल में उसकी जान को खतरा है।
पीठ ने केंद्र एवं दिल्ली सरकार को इस मामले में दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने पीठ को आश्वस्त किया कि आरोपी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
पीठ ने अपने आदेश में कहा, ”हम इस याचिका को छह जून से शुरू होने वाले सप्ताह में इस अदालत की माननीय अवकाश पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश देते हैं। हम इसे रिकॉर्ड पर ले सकते हैं कि एएसजी ने तिहाड़ जेल में बंद आरोपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर हमे आश्वस्त किया है। ऐसे बयान को ध्यान में रखते हुए कोई भी अंतरिम निर्देश जारी नहीं किया जा रहा।”
The Blat Hindi News & Information Website