UP में धर्म परिवर्तन में शामिल दो लोगों गिरफ्तार, पाक की ISI से मिलता था पैसा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस ने राज्य में धर्म परिवर्तन में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने महिलाओं, शारीरिक रूप से अक्षम और मूक-बधिर बच्चों को निशाना बनाया।

पकड़े गए लोगों की पहचान उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर के रूप में हुई है। इन्हें दिल्ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग धर्मांतरण रैकेट चला रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रैकेट को पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी आईएसआई से इस काम को करने के लिए पैसे मिल रहे थे।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे हर साल करीब 250-300 लोगों का धर्म परिवर्तन करते थे। वे उन लोगों से मिले जो आर्थिक रूप से कमजोर थे जिनमें महिलाएं, बच्चे और विकलांग शामिल थे। उन्होंने कहा कि नोएडा के एक मूक-बधिर स्कूल के लगभग 1,500 बच्चों ने इस्लाम धर्म अपना लिया, साथ ही राज्य भर में ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं।

पुलिस के मुताबिक उमर गौतम ने खुद इस्लाम कबूल किया था।

 

Check Also

नया भारत छेड़ता नहीं, लेकिन जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं : योगी

आजमगढ़ । आजमगढ़ लोकसभा के मेंहनगर विधानसभा के खरिहानी में रविवार को आयोजित जनसभा में …