देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी,24 घंटे में 2841 आए नए मामले, 9 लोगों की हुई मौत 

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के मामलों को लेकर रिपोर्ट जारी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,841 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि लगातार चौथे दिन कोरोना के तीन हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 9 मई को 2288, 10 मई को 2897 और 11 मई को 2827 मामले सामने आए थे।

19 हजार से कम हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 3,295 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 19 हजार से कम हो गए हैं। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 18,604 हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 5 लाख 24 हजार 190 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …