बांदा। बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के बुधेड़ी गांव से लापता एक व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव रविवार सुबह यमुना नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जसपुरा थाना के बुधेड़ी गांव के रहने वाले शिवनारायण निषाद (45) का शव रविवार सुबह यमुना नदी के किनारे से बरामद किया गया। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। व्यक्ति अपने घर से शुक्रवार की शाम से लापता था।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने व्यक्ति के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
एएसपी ने कहा, ‘प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website