अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुआ शुद्ध निवेश…

द ब्लाट न्यूज़ । घरेलू शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली के बीच अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 15,890 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है। यह लगातार 14वां महीना है जब शुद्ध प्रवाह बढ़ा है।

उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने मंगलवार कहा कि अप्रैल का यह आंकड़ा मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुए 28,463 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश की तुलना में कम है।

इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा है। यह निवेशकों के बीच ऐसी योजनाओं को लेकर सकारात्मक धारणा को बताता है।

इससे पहले इन योजनाओं से जुलाई 2020 से लेकर फरवरी 2021 के दौरान लगातार राशि निकाली गई थी।

वहीं, मासिक निवेश योजना (एसआईपी) में निवेश अप्रैल, 2022 के दौरान घटकर 11,863 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च में 12,328 करोड़ रुपये था।

हालांकि समीक्षाहीन माह में एसआईपी खातों की संख्या अब तक के सर्वकालिक स्तर 5.39 करोड़ पर पहुंच गई। अप्रैल में एसआईपी के 11.29 लाख नए खाते खोले गए।

आंकड़ों के अनुसार, ऋण श्रेणी में पिछले महीने शुद्ध रूप से 69,883 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि मार्च में इसमें से 1.5 लाख करोड़ रुपये निकाले गये थे।

इसके अलावा सोने के विनियम में आलोच्य माह के दौरान 1,100 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया।

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में अप्रैल माह के दौरान 72,846 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि इससे पिछले महीने 69,883 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …