लोजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को यहां शुरु हो गई। लोजपा की बैठक शुरु होने से पहले पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के संस्थापक और अपने पिता दिवंगत राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। बाद में कार्यकारिणी के सदस्यों को पार्टी संविधान की शपथ दिलाई गई। लोजपा पर नियंत्रण को लेकर श्री चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच संघर्ष चल रहा है। पिछले दिनों लोजपा के छह सांसदों में से चार ने श्री पारस को संसदीय पार्टी का नेता चुन लिया था और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपनी सहमति देने का अनुरोध किया था। श्री बिरला ने भी अपनी मंजूरी दे दी थी। बाद में श्री पारस ने पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जिसमे श्री पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। इसके बाद श्री पारस पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया। श्री पासवान ने कल ही श्री बिरला से मिलकर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। श्री पसवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में बुलाई गई बैठक को अवैध बताया है। श्री पारस ने आज बुलाई गई बैठक को अवैध करार दिया है और कहा है कि जो भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे वे स्वतः निलंबित समझे जायेंगे।
इस बीच दोनो गुटों ने असली लोजपा होने को लेकर चुनाव आयोग में भी अपील की है।

Check Also

Weather: दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार…

Weather: उत्तर पश्चिम भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में है। अधिकांश क्षेत्रों में आसमान से …