नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नई दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर नवीनीकरण समिति के उपाध्यक्ष महिन्द्र शर्मा को चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड का सदस्य नामित किया है। रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इस्कॉन मन्दिर की नवीनीकरण समिति के उपाध्यक्ष महिन्द्र शर्मा को सदस्य मनोनीत किया है। राज्य के संस्कृति /धर्मस्व विभाग के सचिव ने राज्यपाल की ओर से इस सम्बन्ध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उत्तराखण्ड सरकार ने इस समिति में श्री महिन्द्र शर्मा के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी के बेटे अनन्त अम्बानी तथा मुम्बई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भारत में सबसे बड़े प्राइवेट स्टील उत्पादक जे एस डब्लू समूह के अध्यक्ष सज्जन जिंदल को भी नामित किया है।
The Blat Hindi News & Information Website