सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक ट्रक से बाइक की टक्कर होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
कोतवाली देहात थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे कामतागंज बाजार के पास एक ट्रक से एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश दुबे (45) व धीरज उर्फ कल्लू (17) रूप में हुई है। सिंह के मुताबिक, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।