गोरखपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत राम जानकी नगर में 42 वर्षीय प्रदीप चौहान की घर में आठ से दस पुरानी मिली लाश मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ थाना प्रभारी शाहपुर व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के मुताबिक लाश आठ से दस दिन पुरानी लग रही है घर में परिवार का कोई सदस्य नही रहता में मृतक प्रदीप अकेले खंडहर पुराने घर में रहता था मोहल्ले वासियों से किसी प्रकार का वास्ता नहीं रखता था मेन गेट में अंदर से ताला बंद था मकान के दरवाजे में अंदर से सिटकनी लगा हुआ था मकान से बदबू आने पर मोहल्ले वासियों ने द्वारा घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई थी मौके पर 112 अपाचे दस्ता पहुंच कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया जहां फॉरेंसिक टीम व सीओ गोरखनाथ व थाना प्रभारी तथा हमारे द्वारा राम जानकी नगर पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुआ मोहल्ले वासियों ने बताया कि प्रदीप चौहान चार भाई दो बहने थी पिता का मृत 2009 में हो चुका था उसके बाद मां का भी बहुत
देहांत हो गया था जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई प्रदीप घर में अकेले रहता था जो मानसिक रूप से विक्षित लगता था दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है एक भाई दिल्ली में रहकर काम करता है बहनों की शादी हो चुकी है वह अपने अपने घर पर रहती हैं बचे एकलौते भाई व बहनों को सूचना दे दी गई एक बहन रेलवे कॉलोनी में रहती है जो रेलवे में नर्स है उसका भी आना जाना बहुत ही कम रहता था लेकिन मृत की सूचना प्राप्त होते ही बहन पहुच गयी थी दूसरी बहन कल तक पहुच जायेगी भाई भी कल दिल्ली से आ जायेगा प्रदीप मोहल्ले में किसी से किसी प्रकार का मिलना जुलना या वास्ता नहीं रखता था घर से कभी कभार ही बाहर निकलता था मोहल्ले वालों के अनुसार प्रदीप की मौत आर्थिक तंगी कारण हो सकता है। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि प्रदीप चौहान खंडहर पुराने मकान में अकेले रहता था जिसका एक भाई दिल्ली में रखकर काम धाम करता है वह घर नहीं आता था घर में अकेले यह रहता था लाश कई दिन पुरानी लग रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। थाना प्रभारी शाहपुर आनंद प्रकाश ने बताया कि खंडहर शुदा मकान के गेट में जंग लगा हुआ था अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम के आ जाने के बाद मोहल्ले वासियों के सामने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर जाया गया मकान का दरवाजा अंदर से सीटकिनी बंद था जिसे किसी तरीके से खोला गया वहाँ देखा गया कि बदबूदार लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
The Blat Hindi News & Information Website