आखिर क्यों धरने पर बैठे मारुतिकुंज निवासी…

द ब्लाट न्यूज़ । गबन के आरोप में भंग की गई मारुति कुंज सोसायटी के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मारुतिकुंज निवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराने के बाद ही सहायक रजिस्ट्रार को कोई फैसला लेना चाहिए था। शिकायत के आधार पर ही सोसायटी भंग करने का फैसला लेना सरासर गलत है। सोसायटी ने सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार के सामने भी अपील कर दी है। उप रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के लिए अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

दि मारुति कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मारुति कर्मचारियों के लिए बनी सोसायटी मारुति कुंज में रखरखाव के लिए नियुक्त की गई है। मारुति कुंज मारुति कर्मचारियों के लिए 916 रिहायशी फ्लैट बने हुए हैं। इसके अलावा सोसायटी में कामर्शियल साइट तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल है। सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार राजेश सहरावत ने 20 अप्रैल को समिति को भंग कर दिया। इसके साथ ही सहायक रजिस्ट्रार ने समिति के पदाधिकारियों पर चुनाव लड़ने के लिए भी रोक लगाने के आदेश जारी किए है। सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार ने अपने आदेश में कहा कि कई अनियमितताओं के चलते समिति को भंग करने का निर्णय लिया गया है। समिति को भंग करने से पहले समिति के पदाधिकारियों से जवाब मांगा गया था। वे किसी भी मुद्दे का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

भंग की गई मारुतिकुंज सोसायटी के निवर्तमान पदाधिकारियों का कहना है कि सहायक रजिस्ट्रार ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही समिति भंग कर दी। समिति के सदस्यों ने इस मामले की अपील सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार को कर दी है। उप रजिस्ट्रार ने अभी अपील पर किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया है। लोगों में इस बात को लेकर भी रोष है कि उप रजिस्ट्रार भी उनकी अपील को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उप रजिस्ट्रार ने उनको ना तो सुनवाई के लिए कोई तारीख मुकर्रर की है और ना ही उनकी अपील को खारिज किया है।

समिति भंग किए जाने से मारुतिकुंज निवासियों में गहरा रोष है निवासियों ने सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। मारुतिकुंज सोसायटी के गेट के पास निवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इस धरने में सोसायटी की महिलाएं भी काफी संख्या में बैठी हैं। महिलाओं का कहना है कि जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती तब तक वह धरने पर बैठी रहेंगी। धरने पर बैठी गीता हरनेक सिंह का कहना है कि गलत तथ्यों के आधार पर समिति को भंग किया गया है।

 

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …