भारत में कोरोना के मामलों में फिर हो रही लगातार बढ़ोत्तरी ,24 घंटे में 3545 आये नए मामले, 27 मरीजों की हुई मौत

भारत में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में फिर उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,545 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई है। बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब लगातार तीसरे दिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। तीन मई को 3,205 जबकि चार मई को कुल 3,275 मामले सामने आए थे।

कम हुए एक्टिव केस

वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 3549 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 19,688 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है।

कितनी हुई कुल संक्रमितों की संख्या?

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 94 हजार 938 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 002 लोगों की मौत हो चुकी है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …