द ब्लाट न्यूज़ । सरिया के आदिशक्ति फ्यूल्स में कम पेट्रोल देने की शिकायत सरिया थाना प्रभारी से किया गया है। साथ ही इस मामले की शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से भी की गई है।
सरिया के गांधी चौंक स्थित आदिशक्ति फ्यूल्स में सरिया निवासी राकेश रमन डनसेना मंगलवार को पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा और १ लीटर पेट्रोल लिया। पंप कर्मचारी द्वारा दिए गए पेट्रोल को जब बोतल में देखा गया तो एक लीटर के बोतल में काफी कम था। वहीं जब दूसरे पेट्रोल पंप से उसी बोतल में पेट्रोल लिया गया तो वहां पेट्रोल ज्यादा था। पिछले कई दिनों से आदिशक्ति पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को पेट्रोल कम दिए जाने की शिकायत मिल रही है। इसको लेकर राकेश रंमन डनसेना ने पंप संचालक अंकित अग्रवाल से इसकी शिकायत किया। शिकायत पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके कारण राकेश ने इसकी शिकायत सरिया थाना प्रभारी और खाद्य अधिकारी जीपी राठिया से की है। बताया जाता है कि उक्त पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को कम पेट्रोल दिए जाने की बात को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है इसके बाद भी संचालक द्वारा इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल दोनो जगहों पर शिकायत कर पंप की करने की मांग की गई है।
नाप-तौल विभाग को नहीं है मतलब
कहने को तो नाप-तौल विभाग के अधिकारी समय समय पर आकस्मिक रूप से जांच करने की बात कहते हैं लेकिन पिछले कई दिनों से पेट्रोल कम दिए जाने की बात सोशल मीडिया में वायरल हो रही है लेकिन नाप तौल विभाग के जांच का पता ही नहीं है।
शिकायत बूक भी रहता है गायब
हर पेट्रोल पंप में शिकायत पुस्तिका रखने का नियम है, लेकिन यहां उपभोक्ता जब कम पेट्रोल मिलने की बात को लेकर शिकायत पुस्तिका मांगते हैं तो उन्हे शिकायत पुस्तिका नहीं दिया जाता है। इस पंप को लेकर कुछ उपभोक्ताओं ने टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो पाई।
सरिया के आदिशक्ति पेट्रोल पंप की शिकायत मिली है, पेट्रोल पंप की जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-जीपी राठिया, जिला खाद्य अधिकारी