शॉर्ट सर्किट से आग लगने से रैपर प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी आग

Author: Rishabh Tiwari

कानपुर। कानपुर में रैपर प्रिंटिंग फैक्ट्री में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर भागे और इस बीच केमिकल के ड्रम तेज धमाके साथ फटने से आसपास इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोस की फैक्ट्री, प्रतिष्ठानों और मकानों से लोग बाहर सड़क पर आ गए। फैक्ट्री मालिक के आने बाद चार दमकल वाहन पहुंचे। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

काकादेव निवासी संचित सहजानी की दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में एसआर फ्लेक्सी पैक के नाम से रैपर प्रिंटिंग फैक्ट्री है। बुधवार की सुबह फैक्ट्री में करीब 20 कर्मचारी काम कर रहे थे। इस बीच विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट के बाद एक मशीन में आग लग गई। आग लगते ही काम कर रहे कर्मचारियों ने पहले बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। कर्मियों ने फैक्ट्री मालिक व पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इस दौरान पड़ोस की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने का भी प्रयास किया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह बढ़ती जा रही थी। इसी बीच फैक्ट्री के अंदर दो धमाके होने से दहशत फैल गई। कर्मचारियों का कहना है कि ड्रम फटने की आवाज हो सकती हैं।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

फजलगंज फायर स्टेशन से तीन और किदवई नगर से एक दमकल पहुंची और जवानों ने लोगों की मदद से फैक्ट्री के बाहरी हिस्से में रखे ड्रम हटवाए और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इन्होंने ये कहा

शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है। नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया। उदयभान सिंह,अग्निशमन अधिकारी

Check Also

मेरठः तीन मंजिला मकान गिरने से 8 लोगों की मौत

मेरठ । लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला मकान गिरने …