लेह । लद्दाख में कोविड-19 के 26 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,730 हो गयी है जबकि 75 और मरीजों के स्वस्थ होने से उपचाराधीन मामलों की संख्या 433 हो गयी है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 से अब तक 200 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित लेह में 143 मरीजों की मौत हुई है और करगिल जिला में 57 मरीजों ने दम तोड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में लेह में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,272 हो गयी है जबकि करगिल में संक्रमण के आठ मामले आये है जिससे संक्रमितों की संख्या 3,458 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि लेह में 62 मरीजों और करगिल में 13 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 16,272 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि लेह में 304 उपचाराधीन मरीजों और करगिल में 129 उपचाराधीन मरीजों के साथ इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 433 हो गयी है। लेह प्रशासन ने जिले में काम कर रहे नेपाली नागरिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया है।
एक अधिकारी ने बताया, ”अभियान के तहत 18 से 45 साल की आयु के 324 नेपाली नागरिकों को शुक्रवार को खलत्सी स्वास्थ्य केंद्र में टीके की पहली खुराक दी गयी।” उन्होंने बताया कि स्कर्बुचन और सास्पोल स्वास्थ्य केंद्रों में भी नेपाली नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है।