लखनऊ में ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो कपड़े के ठेले भी आए चपेट में,दमकल विभाग ने कुछ ही देर में आग पर पाया काबू

अमीनाबाद स्थित झंडे वाला पार्क के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बाजार स्थित दमकल विभाग की यूनिट से पहुंचे कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से पास खड़े दो ठेले भी जल गए।

अमीनाबाद झंडे वाला पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर से रविवार दोपहर आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में भागकर पड़ोस के दुकानदारों ने फायर यूनिट को सूचना दी। फायर कर्मी सूरज तिवारी और अन्य गाड़ी लेकर पहुंचे। उन्होंने पहले बिजली विभाग से सप्लाई बंद कराई। इस बीच आग की लपटें बढ़ी और पास में लगे कपड़ों के दो ठेले भी आग की चपेट में आने से जलने लगे।

हालांकि दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। फायर मैन सूरज तिवारी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। ठेले मामूली रूप से आग की चपेट में आए थे। उन पर रखा सामान बचा लिया गया है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …