द ब्लाट न्यूज़ । नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा भाई है। सूचना पर नैनी पुलिस के साथ सीओ करछना ओर एसपी यमुनापार भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।
नैनी थाना क्षेत्र के बडा चाका निवासी बृजेश सिंह (40) वर्ष पुत्र सुरेश सिंह उर्फ बच्चन बृहस्पतिवार को लगभग दोपहर 12 बजे गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो को लेने आए थे। स्कूल की छुट्टी में कुछ समय बचा होने के कारण वह वही पास में अपनी बाइक पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक में पहुंचे पांच लोगों ने उनपर तमंचे से फायर कर दिया।
हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद छिवकी रेलवे कॉलोनी की ओर भाग गए। गोली बृजेश के सिर में लगी। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सीओ करछना राजेश यादव इंस्पेक्टर नैनी के पी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल के पास पांच कारतूस वह 100 मीटर दूर एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी इकट्ठा की।
सूचना पर मृतक के परिवार के लोग भी रोते बिलखते हुए मौके पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई अजीत सिंह ने बताया छोटा चाचा का निवासी दीपू शर्मा से पुरानी रंजिश चल रही है उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया कि भाजपा की सरकार बनने पर लोगों ने खुशी में पटाखे बजाए थे जिसको लेकर दीपू शर्मा व उसके परिवार वालों से विवाद हुआ था। मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है। मृतक के एक लड़का और एक लड़की है।
The Blat Hindi News & Information Website