कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा एटीएमएस ग्रुप

हापुड़ । एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा।

शुक्रवार को एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के सचिव रजत अग्रवाल ने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता का कोरोना महामारी की चपेट में आने से निधन हो गया है। उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। ऐसे बच्चों को बीएड, पॉलीटेक्निक सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, फार्मेसी, डी फार्मा और बी फार्मा में निःशुल्क शिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे छात्र-छात्राएं अच्छेजा स्थित उनके कॉलेज में सम्पर्क कर सकते हैं।

कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने बताया कि कोविड रूपी यह दानव देश के हजारों व्यक्तियों को निगल गया है। इस महामारी के कारण हजारों बच्चे अनाथ हो गए। ऐसे में सहृदय लोगों के मन में संवेदनाएं जगना स्वाभाविक है। इन्हीं संवेदनाओं के कारण एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने उपरोक्त निर्णय लिया है। इस निर्णय के कारण अनाथ हुए काफी बच्चे शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित नहीं हो पाएंगे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …