सेंसेक्स कितने अंक लुढ़का, निफ्टी भी कमजोर…

द ब्लाट न्यूज़ । घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 537 अंक टूटकर बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद बैंक, वित्तीय और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 प्रतिशत का गोता लगाकार 56,819.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 772.57 अंक तक टूट गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.94 प्रतिशत टूटकर 17,038.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फाइनेंस सर्वाधिक 7.24 प्रतिशत नीचे आया जबकि बजाज फिनसर्व में 3.88 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (2.21 प्रतिशत), एसबीआई (1.78 प्रतिशत), इन्फोसिस (1.68 प्रतिशत) टाइटन (2.19 प्रतिशत), डॉ. रेड्डीज (1.94 प्रतिशत), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.63 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.46 प्रतिशत) और मारुति सुजुकी (1.44 प्रतिशत) प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

इस रुख के उलट टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज , टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसका कारण ऊर्जा संकट का बढ़ना तथा चीन में आर्थिक परिदृश्य का कमजोर होना है। इनपर अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावना का असर है।’’

नायर ने कहा, ‘‘निवेशक दुनिया के कई देशों में केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने, चीन में ‘लॉकडाउन’ और रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्विक नरमी को लेकर आशंकित हैं।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि रूस-यूक्रेन संकट, चीन में लॉकडाउन, मुद्रास्फीति को लेकर चिंता तथा अब कंपनियों के वित्तीय परिणाम भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों को प्रभावित कर रहे हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी एक प्रतिशत से अधिक नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,174.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …