बीकानेर । बीकानेर के पास शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जामसर के पास बजरी से भरे ट्रक और एक अन्य वाहन की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
जामसर पुलिस थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई हैं जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों की पहचान सरोज (30), प्रभु (35), सतपाल (40) और मूलाराम (37) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। सभी घायल नोखा के निवासी हैं और हनुमानगढ़ गए हुए थे। इस हादसे के बाद ट्रक पलट गया जिससे राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया। ट्रक को क्रेन से हटवाना पड़ा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।