आईपीएल 2022 में 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में बाद ऑरेंज कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले है. पहले स्थान पर अभी भी जोस बटलर ही हैं, लेकिन टॉप-5 में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. पंजाब किंग्स के स्टार ओपनर शिखर धवन ने आतिशी पारी खेली. धवन का ये 200वां आईपीएल मैच था, उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बनाए और ऑरेंज कैप की रेस में धमाकेदार एंट्री की है.
टॉप-5 में शिखर धवन की एंट्री
शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 59 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. इस पारी के दौरान शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए. धवन के आईपीएल 2022 में अब तक 8 मैचों में 302 रन हो गए हैं. धवन इस सीजन 43.14 की औसत से रन बना रहे हैं और स्ट्राइक रेट भी 132.45 का है. धवन अब 302 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ जोस बटलर और केएल राहुल हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच रन
जोस बटलर 7 491
केएल राहुल 8 368
शिखर धवन 8 302
हार्दिक पांड्या 6 295
तिलक वर्मा 8 272
चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप की रेस में काफी फायदा हुआ है. ब्रावो ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. ब्रावो इस प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ब्रावो के अब 8 मैचों में कुल 14 विकेट हो गए हैं.
पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट
युजवेंद्र चहल 7 18
टी नटराजन 7 15
ड्वेन ब्रावो 8 14
कुलदीप यादव 7 13
उमेश यादव 8 11
The Blat Hindi News & Information Website