एसएसपी ने बैठक कर जांची आगामी त्योहारों की तैयारियां…

द ब्लाट न्यूज़ । आगामी त्योहारों को लेकर जिले के कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की। एसएसपी के कैंप कार्यालय पर घंटों चली बैठक में एसएसपी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की और उचित दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने बताया कि त्योहारों को लेकर एडिशनल एसपी और सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ चर्चा की गई। पुलिस की तैयारियों को जाना गया। निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को हर संभव कदम उठाएं। कहा गया कि वह सब अपने.अपने क्षेत्रों के सभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, मौलानाओं व सभी धर्मों/वर्गों आदि के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करें। एसएसपी ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वह थानावार मीटिंग कर समाज के लोगों के साथ समन्वय स्थापित करें और अराजक तत्वों व अफ वाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखें। अगर कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आए।

अपराधियों पर करें कड़ी कार्रवाई
समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी मुनिराज जी ने निर्देश दिए कि अधिकारी जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। अभ्यस्त अपराधियों, गैंगस्टर और माफि याओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। सभी थानों के हिस्ट्रीशीटर व टॉप.10 अपराधियों पर निरंतर नजर रखी जाए। साथ ही जेल से छूटे अपराधियों का भौतिक सत्यापन व थाने पर आई जन.शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराया जाए। एसएसपी ने पुलिस विजिबिलिटी बढ़ाने पर जोर दिया। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, बैंकों और व्यापारिक दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त व क्षेत्र में चिन्हित किए गए घटना संभावित क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी चेकिंग करने को कहा गया है।

 

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …