पार्क में शराब पी रहे चार लोगों ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला,हालत गंभीर

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को पार्क में शराब पी रहे चार लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने चार आरोपितों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मसूरी के नायफल गांव निवासी अखिलेश का कहना है कि शनिवार शाम करीब सात बजे वह सन सिटी के पास पार्क में घूम रहे थे। इसी दौरान वहां गांव इकला निवासी चार लोग शराब पी रहे थे। चारों लोगों ने उन्हें देखते ही गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट दी।

अखिलेश का कहना है कि मारपीट के दौरान एक आरोपित ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। पीड़ित का कहना है कि तीन आरोपितों को पहचान लिया गया। इनमें गांव इकला निवासी राहुल, नवीन, मनीष हैं। जबकि चौथे आरोपित को वह नहीं पहचान सके।

मसूरी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Check Also

गाजियाबाद में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मुरादनगर के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की …