सोसायटी के बाहर किया ‘बाबिता जी ‘ने किया धमाकेदार डांस, बढ़ जाएंगी ‘जेठालाल’ की धड़कनें

टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 के भीतर रहने वाले टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता को अधिकतर घरों में लोग उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं। मुनमुन दत्ता टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तो पॉपुलर हैं ही, इसके अलावा वह सोशल मीडिया और रियल लाइफ में भी काफी पॉपुलर हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता के 72 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिनके लिए मुनमुन आए दिन अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं।

बबीता जी के किलर डांस मूव्स
इसी क्रम में मुनमुन दत्ता का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी किसी सोसायटी के बाहर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें एक बड़ा सा स्पीकर साथ में लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। वह एक खास जगह पर जाकर इस स्पीकर को लगा देती हैं और फिर म्यूजिक स्टार्ट करके बबीता जी डांस करना शुरू कर देती हैं।

वीडियो देखकर बढ़ जाएंगी धड़कनें!
स्किन फिट कपड़ों में बबीता जी की किलर डांस परफॉर्मेंस देखकर फैंस अपने दिल थाम रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऐसी परफॉर्मेंस अगर बबीता जी ने टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दी होती तो शायद जेठालाल के दिलों की धड़कनें बढ़ गई होतीं। बता दें कि शो में जेठालाल बबीता जी को पसंद करता है लेकिन वह कभी भी खुलकर अपने प्यार का इजहार उनसे नहीं कर पाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmygyan Telly (@filmygyantelly)

 

सोशल मीडिया स्टार हैं मुनमुन दत्ता
बात करें बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के डांस वीडियो की तो उन्होंने अपने बालों की पोनी टेल बनाई हुई है और पर्पल कलर की टॉप पहन रखी है। मुनमुन दत्ता ने यलो कलर के शूज पहने हुए हैं जो इस आउटफिट के साथ कमाल के लग रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में खूबसूरत अपार्टमेंट्स दिख रहे हैं। बता दें कि मुनमुन दत्ता एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिस पर हाल ही में उनके 10 लाख सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए हैं।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …