लंदन । शीर्ष वरीयता प्राप्त इटली के मातेओ बेरेतिनी ने क्वींस क्लब ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में एंडी मरे को 6.3, 6.3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेरेतिनी ने 85 मिनट तक चले मैच में 14 ऐस लगाये और सभी तीन ब्रेक प्वाइंट बचाये। पांच बार के चैम्पियन मरे को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। वह विम्बलडन में भी वाइल्ड कार्ड पर खेलेंगे।
ब्रिटेन के ही डैन इवांस ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 6.4, 7.6 से हराकर अंतिम आठमें जगह बनाई। वहीं ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी जैक ड्रेपर भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अन्य मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6.2, 6.3 से हराया। वहीं अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने सर्बिया के क्वालीफायर विक्टर ट्रोइकी को 6.3, 7.6 से मात दी।