आखिर किस कारन एक अधिकारी ने की खुदकुशी…

द ब्लाट न्यूज़ । तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से सेवानिवृत्त एक अधिकारी ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह बीमारी से परेशान थे। पुलिस को आशंका है कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को शुक्रवार पूर्वाह्न 11.03 बजे तिलक नगर के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक शख्स के ट्रेन के सामने छलांग लगाने की सूचना मिली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, सीआईएसएफ के जवान और मेट्रो कर्मी उस घायल शख्स को ट्रैक के नीचे से निकालकर पास के अस्पताल में पहुंचा चुके थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के पास मिले फोन के जरिए पुलिस ने उनके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। मृतक की पहचान हरिनगर निवासी सुरेंद्र कालिया के रूप में हुई। वह 2021 में बीएसएनएल के एजीएम पद से सेवानिवृत्त हुए थे। छानबीन के दौरान पुलिस ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें दिख रहा है कि घटना के समय प्लेटफार्म संख्या एक पर काफी लोग मौजूद थे।

इसी दौरान द्वारका से नोएडा की ओर जाने वाली एक ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। प्लेटफार्म पर आते ही सुरेंद्र ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन तब तक सुरेंद्र ट्रेन की चपेट में आ चुके थे। पूछताछ में परिवार वालों ने बताया सुरेंद्र अवसाद के दौर से गुजर रहे थे। उनका 2012 से इलाज चल रहा था।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या का यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हादसे की वजह से द्वारका से नोएडा की ओर जाने वाली मेट्रो सेवा 20 मिनट तक बाधित रही।

 

Check Also

जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार

नई दिल्ली । भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी, जीएमआर स्पोर्ट्स ने, रग्बी प्रीमियर …