ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान शुरू

तेहरान । ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया। ईरान में मतदान केंद्र आज सुबह खुल गये। रूसी शहरों- मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, कजानन और एस्ट्राखान में भी मतदान केंद्र खाेले जाएंगे। प्रत्येक रूसी शहर में एक मतदान केंद्र होगा। ईरान में 84 करोड़ 51 लाख नागरिकों में से पांच करोड़ 93 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। राष्ट्रपति पद के लिये चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में ईरानी न्यायपालिका के प्रमुख इब्राहिम राइसी, सेंट्रल बैंक के प्रमुख अब्दालनासेर, हेम्माती, संसद सदस्य सैय्यद गाजीजादेह और ईरान की एक्सपेडिएंसी डिस्सर्नमेंट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन रेजाई शामिल हैं। ईरानी कानून के तहत मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी अब यह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं क्योंकि उनका दूसरा कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।

Check Also

एलन मस्क अचानक चीन के लिए हुए रवाना

Elon Musk:टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में भारत की यात्रा को टाल …