फ़िल्म ‘चूहिया’ का पहला गाना,मिली आत्मविश्वाश को दिशा…

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवु्ड फिल्मकार हैदर काजमी की आने वाली फ़िल्म ‘चूहिया’ का पहला गाना ‘साइकिल के बजा के टुन- टुनिया’ रिलीज हो गया है।

फ़िल्म ‘चूहिया’ का पहला गाना ‘साइकिल के बजा के टुन- टुनिया’ रिलीज हो गया है, जो बिहार की बच्चियों को सरकार द्वारा साइकिल दिए जाने के बाद उनके आत्मविश्वास में आये बदलाव को दर्शाता है। यह गाना नरजिस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्‍तुत फ़िल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग बिहार के जहानाबाद जिले के काको पाली में हुई थी। इस गाने के गीतकार और गायक विनय कुमार विकल हैं, संगीतकार अमन श्लोक हैं।

वहीं, इस गाने को लेकर हैदर काजमी ने बताया कि गाना प्रेरक और मनोरंजक है। बिहार में गर्ल्स एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेटियों को साइकिल दिया था, जिससे वे स्कूल जा सकें। इसके बाद लड़कियों के आत्मविश्वास में इजाफा देखा गया था। यह एक शानदार पहल थी। इसी थीम को हमने अपने गाने में शामिल किया है और लोगों को यह बेहद पसंद भी आ रहा है।

‘चूहिया’ में केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी हैं। इसके अलावा ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी की भी अहम भूमिका हैं। निर्माता अनिस काजमी और निर्देशक हैदर काजमी हैं। सह – निर्माता प्रीति राव कृष्‍णा हैं। डायलॉग मनोज पांडेय का है।

 

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …