पहले दौर में नगा विद्रोहियों और मुख्यमंत्री नेफ्यो रियो से हुई अलग-अलग बातचीत
हेम्ब्रोन स्थित डेजिगनेटेड कैंप में शुक्रवार को होगी दूसरे दौर की बातचीत
द ब्लाट न्यूज़ । नगा शांति वार्ता के लिए केंद्र के वार्ताकार एके मिश्रा दो दिन से डिमापुर में हैं। वह नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने के लिए अगले कुछ दिन यहां रहेंगे। नगा विद्रोही संगठन ने हेम्ब्रोन स्थित कैंप में उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया और मंगलवार को एक दौर की बातचीत भी काफी अच्छे माहौल में हुई। अगले दौर की बातचीत शुक्रवार को होगी।
नगालैंड का प्रमुख विद्रोही संगठन एनएससीएन (आईएम) केंद्र सरकार के साथ 3 अगस्त, 2015 को एक फ्रेम वर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद शांति वार्ता में शामिल हुआ है। तब से लेकर एनएससीएन (आईएम) की केंद्र के वार्ताकारों के साथ कई बार की बातचीत हुई लेकिन अभी तक वार्ता अंतिम रूप नहीं ले सकी है। इस बीच केंद्र के वार्ताकार एके मिश्रा नगालैंड पहुंचे हैं। वह एनएससीएन (आईएम) के डिमापुर के हेम्ब्रोन स्थित डेजिगनेटेड कैंप में पहली बार पहुंचे, जहां विद्रोही संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ उन्होंने चर्चा की।
दूसरे सात विद्रोही संगठनों के मध्यस्थकार समूह के साझा मंच एनएनपीजी के साथ भी एके मिश्रा ने अलग-अलग बातचीत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नेफ्यो रियो के साथ भी बातचीत की। इस दौरान भाजपा नेता और नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशानुसार केंद्रीय मंत्री 15 अगस्त को डिमापुर आएंगे और नागा शांति समझौते को लेकर कोई घोषणा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के मध्यस्थकार एके मिश्रा मंगलवार को ऐतिहासिक रूप से पहली बार डिमापुर के हेम्ब्रोन स्थित नगा विद्रोही संगठन एनएससीएन (आईएम) के मुख्यालय डेजिगनेटेड कैंप में पहुंचे। जहां पर नगा विद्रोही संगठन ने मिश्रा का रेड कार्पेट बिछाकर जोरदार स्वागत करते हुए गार्ड आफ ऑनर दिया।
एनएससीएन (आईएम) की सैन्य इकाई के प्रमुख एंथनी शिमरे और एनएससीएन (आईएम) के कलेक्टिव लीडर आरएच राइजिंग ने कैंप हेम्ब्रोन के प्रवेश द्वार पर आगे बढ़ते हुए एके मिश्रा का स्वागत किया। इसके बाद कैंप के मुख्य मैदान में विद्रोही संगठन द्वारा एके मिश्रा का रेड कार्पेट बिछाकर भव्य स्वागत किया गया। नगा सशस्त्र विद्रोही संगठन के महासचिव और मुख्य वार्ताकार थुइंगलेंग मुइवा और केंद्र सरकार के मध्यस्थकार एके मिश्रा के बीच मुलाकात हुई तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, वार्ता किन मुद्दों पर हुई, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह पहला मौका है जब भारत सरकार के किसी मध्यस्थकार ने एनएससीएन (आईएम) के नेतृत्व के साथ उसके कैंप में पहुंचकर चर्चा की हो।
भारत सरकार के साथ 1997 से ही एनएससीएन (आईएम) बातचीत की मेज पर है। इस बीच 3 अगस्त, 2015 को भारत सरकार के साथ एक फ्रेम वर्क समझौते पर एनएससीएन (आईएम) ने हस्ताक्षर किया। फिलहाल, अलग झंडा और अलग संविधान के बिना शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए एनएससीएन (आईएम) तैयार नहीं है लेकिन नगालैंड सरकार समझा-बुझाकर उसके साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही है। इसके चलते एके मिश्रा डिमापुर पहुंचे हैं। पहले दौर की चर्चा के बाद शुक्रवार को भी मध्यस्थकार मिश्रा की हेम्ब्रोन कैंप में फिर से बैठक होने वाली है।