उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में पत्नी की आत्महत्या के मामले में सिपाही गिरफ्तार

चित्रकूट । चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को उसकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। कर्वी सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि कर्वी सदर कोतवाली में तैनात सिपाही शैलेन्द्र यादव को उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अंजू (30) ने द्वारिकापुरी मुहल्ला स्थित किराये के कमरे में 14 जून को पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदे की वजह से दम तोड़ने की पुष्टि हुई है और मृतका के भाई अंकित ने सिपाही शैलेन्द्र समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Check Also

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल

वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …