सम्मेलन में युद्ध के कारण उत्पन्न खाद्यान्न की असुरक्षा हुई…

द ब्लाट न्यूज़ । यूक्रेन पर रूसी हमले की पृष्ठभूमि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक के सदस्यों की बैठक में खाद्य असुरक्षा और खाद्यान्न की आसमान छूती कीमतें वैश्विक वित्त नेताओं के विमर्श का केंद्र बनेंगी।

वित्त विभाग ने कहा है कि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन आईएमएफ, विश्व बैंक, जी-7 तथा जी-20 के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार की सुबह बैठक आयोजित कर रही हैं, ताकि रूसी हमले के कारण खाद्यान्न संकट से जूझ रहे देशों की समस्याओं के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से अपील की जा सके।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसान, रूस और यूक्रेन दुनिया को की जाने वाली गेहूं आपूर्ति का 15 फीसदी उत्पादन करते हैं तथा युद्ध के कारण खाद्यान्न की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, साथ ही पूरी दुनिया में, खासतौर पर गरीब देशों में खाद्य सुरक्षा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी है।

वर्ष 1990 में स्थापना के बाद से संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन खाद्यान्न मूल्य सूचकांक ने अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगायी है। इसके अनुसार, वनस्पति तेल, अनाज और मांस की कीमतें सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गयी हैं।

संगठन की ओर से मार्च के अंतिम में पेश की गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में कुपोषित लोगों की संख्या 80 लाख से बढ़कर एक करोड़ 30 लाख हो जाएगी।

यदि युद्ध ज्यादा दिनों तक जारी रहता है तो इसका परिणाम 2022-23 के आगे भी जाएगा।

रूस जी-20 का सदस्य है। यह समूह औद्योगिक और उभरते बाजार वाले देशों के प्रतिनिधित्व से बना है, लेकिन वित्त मंत्री ने कहा है कि रूस खाद्यान्न सुरक्षा से संबंधित सत्र में हिस्सा नहीं लेगा।

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …