Author:Anurag Dubey
भोगनीपुर,कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के अमरोधा गांव के पास स्थित एक भट्टे में नव युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।जनपद महोबा के कबरई निवासी रामकरन पुत्र कालीचरण अपनी मां और बहनों के साथ जीबीयफ भट्ठा अमरोधा में पथाई का काम करता है यही पर निवास बनाकर मा व बहनों के साथ रहता भी है। गत लगभग एक सप्ताह से मानसिक तनाव के चलते रामकरन उलझन में था और इधर उधर की तमाम बातें भी करता रहता था।

बुधवार को सुबह अपनी मां और बहनों से लड़कर झोपड़ी के अंदर जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया ।परिवार वाले मा व बहनें जब तक झोपड़ी में पहुंचते-पहुंचते तब तक रामकरण की मौत हो गई ।परिजन रामकरण को सरकारी अस्पताल पुखरायां पर लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अमरोधा चौकी इंचार्ज सीपी तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
The Blat Hindi News & Information Website