Author :Anurag Dubey
भोगनीपुर,कानपुर देहांत। थाना क्षेत्र के सिथरा व मोहम्मदपुर व हलधरपुर गांव में आपसी रंजिश के कारण लाठी-डंडे चले गए जिससे महिला सहित तीन लोग लहूलुहान हो गए पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के निवासी मूरत सिंह की पत्नी आशा देवी ने बताया कि वह खेतों से घर की तरफ आ रही थी तभी पड़ोसी केदार सिंह व उसके लड़के हाकिम सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी जब मना किया तो गाली गलौज करने लगे उसने आकर अपने ससुर रामकिशन से शिकायत की रामकिशन जब उलहना देने गया तो केदार व उसके लड़के हाकिम सिंह ने लाठी डंडों से ससुर रामकिशन की पिटाई कर दी।
इससे रामकिशन बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वही मोहम्मद पुर निवासी पंकज गुप्ता पुत्र छन्नूलाल ने बताया कि पड़ोसी महेश गुप्ता की बकरी उसके घर में घुस गई जिसका उलाहना देने पत्नी अर्चना जब महेश के घर में गई तो महेश गाली गलौज करने लगा अर्चना ने जब मना किया तो महेश गुप्ता व उसके लड़के आकाश ने पत्नी अर्चना की बुरी तरह पिटाई कर दी । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसी तरह हलदर पुर निवासी लालाराम ने बताया कि उसका लड़का विनोद वा शिवा आए दिन जमीन विवाद के कारण गाली-गलौज करते रहते हैं आज सुबह जब गाली गलौज करने से मना किया तो विनोद व शिवा ने लाठी-डंडों से बाप लालाराम की पिटाई कर दी ।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ितों ने भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है।
वही थाने के उप निरीक्षक चैन पाल सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर जांच की जा रही है पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा घायलों को सरकारी अस्पताल पुखराया उपचार हेतु भेजा जा रहा है।