राजपुर, कानपुर देहात,संवाददाता। ग्राम पंचायत शाहजहांपुर में बीते एक साल से बना वाटर टैंक (पियाऊ टंकी) तो बनवा दी गई लेकिन गर्मी के मौसम में शाहजहांपुर ग्राम पंचायत में कस्बा होने के बावजूद भी पानी वाटर टैंक नही चालू किया गया। जिससे ग्रामीण लोगों की आस लगी थी। की गर्मी में पानी का सहारा रहेगा। ऐसे में ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक साल होने को है अभी तक न तो पानी टैंक बना और न ही पानी की कोई और व्यवस्था की गई। यहां तक कि बिजली कनेक्शन भी नहीं हुआ। ग्रामीणों को पानी की किल्लत का भारी सामना करना पड़ रहा है।
शाहजहांपुर मुंगीसापुर रोड पर बनी यह पानी के टैंक वैसे ही खड़ी है लेकिन वाटर टैंक चालू न होने से क्षेत्रीय आसपास के ग्रामीण आते हैं और दुकानों से पानी का पाउज लेकर अपनी प्यास बुझाते हैं वही वाटर टैंक शो पीस बना हुआ खड़ा है गांव के ग्रामीण अनुपम कुमार, विजय गुप्ता,राकेश कुमार, सुधीर गौतम ने प्रधान को पत्र दिया है कल्याण सिंह ने बताया कि एक साल बीतने के बाद भी वाटर टैंक चालू नहीं हुआ इस संबंध में अमरौधा के प्रशांत कुमार ने बताया कि पानी टैंक में बिजली कनेक्शन न होने से अधूरा पड़ा हुआ है जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।