जेलेंस्की ने विश्व से ‘‘रूस की यातनाओं’’ का जवाब देने की अपील की…

द ब्लाट न्यूज़ । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिक दक्षिणी यूक्रेन में लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और कई लोगों को अगवा भी किया गया है। उन्होंने विश्व से इन यातनाओं का जवाब देने की अपील की।

जेलेंस्की ने रविवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यातना कक्ष बनाए गए हैं। वे स्थानीय सरकारों के प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय के लोगों का अपहरण कर रहे हैं।’’

जेलेंस्की ने कहा कि मानवीय सहायता के सामान की चोरी की गई है, जिससे अकाल की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने कहा कि खेरसोन और जापोरिझझिया क्षेत्रों के कब्जे वाले हिस्सों में, रूस अलगाववादी राज्य बना रहा है और रूसी मुद्रा ‘रूबल’ की शुरुआत कर रहा है।

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूस ने गोलाबारी बढ़ा दी है, जिसमें पिछले चार दिन में 18 लोगों की मौत हो गई और 106 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं, बल्कि जानबूझकर फैलाया जा रहा आतंक है। साधारण आवासीय इलाकों में आम नागरिकों को मोर्टार, तोपों से निशाना बनाया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में एक नियोजित रूसी आक्रमण ‘‘जल्द शुरू होगा।’’

जेलेंस्की ने दुनिया से रूस के खिलाफ बैंकिंग क्षेत्र और तेल उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में लगाए प्रतिबंधों को बढ़ाने का एक बार फिर आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यूरोप और अमेरिका में हर कोई देख सकता है कि रूस खुले तौर पर पश्चिमी समाज को अस्थिर करने के लिए ऊर्जा का उपयोग कर रहा है। इसका मुकाबला करने के लिए पश्चिमी देशों को तेजी से नए एवं शक्तिशाली प्रतिबंध लगाने चाहिए।’’

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …