उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष बने मो० खालिक खान

सुल्तानपुर, संवाददाता। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष बने मो० खालिक खान प्रदेश महामंत्री मनोज अग्रवाल की संस्तुति के बाद मो० खालिक खान को सौंपी गई जिम्मेदारी। बताते चले कि मो० खालिक खान बिल्डिंग मैटेरिल का व्यवसाय करते है और समाजसेवा में भी अपनी रुचि रखते है। कोरोना महामारी के दौरान इस समाजसेवी ने निस्वार्थ सैकड़ो लोगों को अपनी मदद पहुचाने का काम किया था।

कोरोना काल मे गरीब असहायो की मदद के लिए आगे आकर उन्हें राशन कपड़े और संभव धनराशि की मदद प्रदान कर अपना सहयोग प्रदान किया था।समाजसेवी मो० खालिक खान का कहना है कि किसी की मदद कर उसका प्रचार-प्रसार नही करना चाहिए और मैने यही किया जिसकी भी मदद मैने की उसके साथ फोटो खिंचवा कर शोशल मीडिया पर डालने का काम नही किया। किसी की मदद करने का मौका ईश्वर और अल्लाह के इशारे पर होता है। इस लिए खुद को धन्य मानता हूं। मुझे इस लायक बनाया की मैं किसी की मदद कर सकू। वही संगठन में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पर मो० खालिक खान का कहना है कि जिस तरह प्रदेश कार्यकारिणी ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करूंगा।

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के टेंट सिटी का निरीक्षण करने के …