इटली में प्रशिक्षण कर रहे निशानेबाज अंगद बाजवा और मैराज खान के कोविड ​​​​-19 टीकाकरण की व्यवस्था करेगा खेल मंत्रालय

नई दिल्ली । केंद्रीय खेल मंत्रालय निशानेबाज अंगद बाजवा और मैराज खान के कोविड ​​​​-19 टीकाकरण की व्यवस्था करेगा, जो वर्तमान में इटली में प्रशिक्षण ले रहे हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यह भी कहा कि टोक्यो ओलंपिक-दल के 99 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है। साई मीडिया ने ट्वीट किया, “ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 99 प्रतिशत भारतीय एथलीटों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है। निशानेबाज अंगद बाजवा, मैराज खान इटली में प्रशिक्षण ले रहे हैं जहां खेल मंत्रालय उनके टीकाकरण की व्यवस्था कर रहा है। साई, रोम में इन दोनों के टीकारण और वीज़ा विस्तार को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय दूतावास के संपर्क में है।” टोक्यो ओलंपिक के नजदीक आने के साथ ही हर भारतीय खेलप्रेमी ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक के नाम की घोषणा करने का इंतजार कर रहा है। जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा है कि घोषणा महीने के अंत में की जाएगी,साथ ही उन्होंने पुष्टि की है कि इस बार दो ध्वजवाहक होंगे।

Check Also

दिल्ली एयरपोर्ट: AI के जरिए हवाई यात्रियों को मिलेंगे एडवांस सिस्टम और बेहतर फैसिलिटी……

Delhi Airport on AI: दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. भारत की राजधानी …