राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगता में यूपी के भानु प्रकाश पाठक ने जीते सबसे अधिक मेडल

राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगता में उत्तर प्रदेश के ज़िला बुलन्दशहर गांव रसूलगढ पोस्ट पहासू के निवासी प्रवीण कुमार पाठक पुत्र श्री भानु प्रकाश पाठक ने जीते सबसे अधिक मेडल और परिवारजन ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खुशीयां बाटी। 26 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता जिसका आयोजन Andhra pradesh yog association ने कराया यह प्रतियोगिता योग फ़ेडरेशन ओफ़ इंडिया द्वारा संचालित की जाती हैं।

यह प्रतियोगिता हर बार देश के कोने कोने में आयोजित होती हैं। जिसने प्रवीण पिछले चार सालों से प्रतिभाग कर कई गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त करते आये हैं। प्रवीण ने अपने खेल मैं ही बल्कि अपनी पढाई मै भी अव्वल है। जिसमें B.sc physical education मैं अपने C.C.S.U Merrut के डिग्री गोल्ड मेडलिसट है। जिन्हे कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वर्तमान समय में प्रवीण अपना अध्ययन M.Sc yoga science and therapy GJUS&T Hisar Haryana से कर रहे हैं।

खिलाड़ी प्रवीण ने बताया कि नैशनल मेडल जीतकर जिसके द्वारा एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेने का भी मौक़ा मिलता है। जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश की टीम के बालक वर्ग में प्रवीण पाठक ने संयुक्त एक गोल्ड और व्यक्तिगत दो सिल्वर जीतकर टीम में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के उच्च खिलाड़ी बने।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …