Author:Anurag Dubey
भोगनीपुर,कानपुर देहात। जालौन जिले के रामघाट कालपी निवासी गर्भवती महिला की प्रसव दौरान सरकारी अस्पताल पुखरायां में मौत हो गई मायके व ससुराल पक्ष के लोगों ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया। इन लोगों ने सारा आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगा कर पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की।

जानकारी के अनुसार रामघाट कालपी निवास भूरा की पत्नी रुखसार 32 वर्ष की डिलीवरी होनी थी जिस पर भूरा ने चौरा कानपुर देहात की रहने वाली आशा बहू अर्चना से संपर्क किया अर्चना रुखसार को लेकर सरकारी अस्पताल पुखरायां में मंगलवार सुबह 9:00 बजे भर्ती करा दिया जहां पर ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक डॉ पूनम ने गर्भवती महिला को भर्ती कर प्रसव करवाने के लिए पूरा प्रयास किया।

लेकिन दोपहर 2:00 बजे रुखसार की हालत अचानक बिगड़ने लगी जिस पर डॉक्टरों ने रुखसार को जिला अस्पताल अकबरपुर के रेफर कर दिया। पति भूरा वा सास मेहरून्निसा रुखसार को लेकर जैसे ही अस्पताल से 100 मीटर दूर पहुंचे थे की रुखसार की मौत हो गई। रुखसार की मौत की सूचना पाकर मायके से उसके पिता मजीद वा कई अन्य लोग सरकारी अस्पताल पुखराया पहुंचे जहां पर डॉक्टरों की लापरवाही करते हुए हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। मृतक रुखसार के इसके पूर्व दो बच्चे भी है यह तीसरी डिलीवरी होनी थी।
The Blat Hindi News & Information Website