साउथ कैरोलाइना के मॉल में गोलीबारी मामले का संदिग्ध गिरफ्तार…

द ब्लाट न्यूज़ । अमेरिका में साउथ कैरोलाइना की राजधानी कोलंबिया में शनिवार को एक व्यस्त शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले में 14 लोग घायल हो गए थे।

कोलंबिया के पुलिस प्रमुख डब्ल्यूएच स्किप होलब्रुक ने बताया कि 22 वर्षीय जेवायने एम. प्राइस शुरुआत में हिरासत में लिए गए तीन संदिग्धों में से एक है। वह अब भी पुलिस हिरासत में है और उस पर अवैध रूप से पिस्तौल रखने का आरोप लगाया जा सकता है।

होलब्रुक ने शनिवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘कोलंबियाना सेंटर में गोलीबारी की घटना के दौरान 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों की उम्र 15 से 73 साल के बीच है। किसी के मरने की सूचना नहीं है लेकिन नौ लोगों को गोली लगी है, जबकि पांच अन्य मॉल से जान बचाकर भागने की कोशिश में घायल हो गए।’’

पुलिस के अनुसार, 73 वर्षीय पीड़ित एकमात्र ऐसा व्यक्ति है, जिसका चिकित्सा उपचार जारी है। अन्य सभी पीड़ितों को या तो इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। गोलीबारी में किसी की मौत की कोई सूचना नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शी डेनियल जॉनसन ने कहा कि वह और उनके परिजन अलबामा से आए थे और फूड कोर्ट में खाना खा रहे थे, तभी उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी और लोगों को भागते हुए देखा।

जॉनसन के अनुसार, ‘‘लोग अपने बच्चों और परिजनों को बचाने की गुहार लगा रहे थे। हर कोई मॉल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।’’ जॉनसन ने बताया कि गोलीबारी के बीच उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी व बेटे को इकट्ठा किया और भीड़ के थोड़ा छंटने के बाद बाहर निकले। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे स्वार्थी न समझा जाए, क्योंकि मेरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना था कि मेरा परिवार सलामत रहे और मैं उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल सकूं।’’

गोलीबारी के कुछ घंटों बाद तक क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी बनी रही। मॉल के साथ-साथ पुलिसकर्मी पास के एक होटल के बाहर तैनात थे, जिसे घटनास्थल पर बिछड़े लोगों और उनके परिजनों को मिलाने के लिए चुना गया था।

कोलंबियाना सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘आज की हिंसक घटना बेहद परेशान करने वाली है। हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों के साथ हैं। हम त्वरित कार्रवाई एवं निरंतर सहयोग के लिए अपनी सुरक्षा टीम और पुलिस अधिकारियों के आभारी हैं।’’

इससे पहले, ब्रुकलिन के एटलांटिक टर्मिनल मॉल के बाहर बुधवार को 15 वर्षीय लड़के के सिर में गोली मार दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि घायल लड़का उस समूह में शामिल था, जिसका दूसरे समूह के साथ विवाद हो गया था।

पुलिस के अनुसार, बीते मंगलवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में जूते की एक दुकान के मालिक ने विक्टर वैली के मॉल में दो दुकानदारों पर गोली चलाई थी।

पुलिस ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में डाउनटाउन कॉमन्स शॉपिंग मॉल और स्टेट कैपिटल के पास एक व्यस्त क्षेत्र में बार बंद होने के दौरान प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान छह लोग मारे गए थे और 12 अन्य घायल हुए थे।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …