केजीएफ 2 ने तीसरे दिन कमा लिए इतने करोड़, 150 करोड़ क्लब से सिर्फ इतनी दूर है यश की फिल्म…

द ब्लाट न्यूज़ । कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की मूवी केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह मूवी हिंदी बेल्ट में सिर्फ 3 दिनों में ही 150 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई 46.79 करोड़ रही। तीसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 42.90 करोड़ रहा। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 143.64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि ये ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ बढ़ रही है। वहीं जानकारों का मानना है कि केजीएफ 2 को 4 दिनों का वीकेंड मिल रहा है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है और तीन दिनों में ही 150 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है। अभी रविवार का दिन बाकी है और इस दिन फिल्म की कमाई में और तेजी देखने को मिल सकती है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 150 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। रविवार को छुट्टी का इसे भरपूर फायदा मिलेगा और हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई 4 दिनों में ही 200 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। नॉर्थ बेल्ट में फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि 2018 में आए फिल्म के पहले पार्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, फिल्म के सेकंड पार्ट में संजय दत्त ने भी अधीरा के रोल में जान डाल दी है। वहीं, रवीना टंडन भी एक बड़े नेता के रोल में जंच रही हैं। प्रकाश राज का काम भी लोगों को पसंद आ रहा है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने अमेरिका में ही 3 मिलियन डॉलर यानी 23 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि ये जल्द ही 500 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी केजीएफ 2 बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …