दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर,मौजूदा जज की अध्यक्षता में कमेटी गठन का किया आग्रह

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को एक पत्र लिखा है। पत्र में मामले का स्वत: संज्ञान लेकर कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। साथ ही हिंसा की निष्पक्ष जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का आग्रह भी किया गया है।

अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार

उधर, मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों में दो नाबालिग भी हैं। अंसार व पिस्टल से फायरिंग करने के आरोपी असलम को पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इनसे पूछताछ कर अन्य साजिशकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों से तीन तलवाले और पांच पिस्टल बरामद हुई हैं।

एनआइए से जांच की मांग

उधर, मामले की जांच एनआइए से कराए जाने की मांग की गई है। वकील विनीत जिंदल ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है, ‘इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और सात अलग-अलग राज्यों में देश भर में कई घटनाओं से पता चलता है कि देश भर में हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए आइएस और अन्य राष्ट्र विरोधी और ताकतों के साथ आतंकी फंडिंग का लिंक है।’

याचिकाकर्ता ने कहा कि वह इस बात से दुखी है कि हनुमान जन्मोत्सव और रामनवमी के शुभ अवसरों पर देश के विभिन्न राज्यों में सांप्रदायिक झड़पों की कई घटनाएं हुईं

घटनास्थल पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंची। क्राइंम ब्रांच घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। क्राइंम ब्रांच के अलावा फारेंसिक की एक टीम भी जहांगीरपुरी के C-ब्लाक पहुंची है।

jagran

कड़ी हुई सुरक्षा

उधर, हिंसा के बाद इलाके में सुरक्षा चुस्त कर दी गई है। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई हैं। सुरक्षाबलों की टुकड़ी लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। वहीं, ड्रोन से नजर भी रखी जा रही है।

हिंसा पर काबू, घायल एसआइ से मिले राकेश अस्थाना

इससे पहले, दिल्ली के कमिश्नर राकेश अस्थाना रविवार रात को जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल से उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। कमिश्नर की तरफ से हर संभव मदद को भरोसा दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इससे पहले रविवार को भी कोई उपद्रव नहीं हुआ।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …