Author: Rishabh Tiwari
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराधियों की धरपकड़ तेज देखने को मिल रही है तभी तो रविवार को पनकी थाना क्षेत्र में एक आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र पङने वाले गैस प्लांट चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने हाथ में कपड़े में तमंचा लपेटे सराय मीता की ओर जा कर खड़ा है पुलिस ने सूचना को सही समझते हुए मौके पर जाकर देखा तो वहां पर आरोपी संजय सिंह (36 वर्ष) पुत्र शिवचरण लाल जाटव जिला आगरा अपने हाथ में कपड़े से तमंचा लपेटे खड़ा है पुलिस ने दोपहर में दबिश देकर आरोपी संजय को तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस और देसी 12 बोर बरामद किया।
The Blat Hindi News & Information Website