भोगनीपुर,कानपुर देहात,संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज दोपहर पुखराया कार्यालय में चौपाल लगाकर जन शिकायतें सुनी और मौके पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को बुलाकर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करवाया।कैबिनेट मंत्री की चौपाल में मंडी मोड रोड निवासी आशा देवी सुनीता निर्मला स्वाति उषा अनुराधा भूरी सहित आधा दर्जन महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि मंडी मोड़ रोड के पास बस्ती के बीच देसी शराब ठेका है जहां पर शराबी शराब पीकर गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करते हैं। महिलाओं को अश्लील हरकतें करते हैं और अधिक मात्रा में शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं।उन्होंने कैबिनेट मंत्री से शराब ठेका बस्ती के बीच से हटवाने की गुहार लगाई।
वही फकीराबाद आरोली निवासी मुन्नी ने कैबिनेट मंत्री से अपने पुत्र राहुल नट की हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की फरियाद लगाई। जिस पर सीओ ने बताया कि जांच चल रही है तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वही हरा मऊ निवासी इंदर नायक ने बताया कि गांव के ही निवासी एक युवक ने दो महिलाओं के साथ मिलकर हमारे लड़के को फर्जी बलात्कार के आरोप में जेल भिजवा दिया है अब गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने सीओ भोगनीपुर को तुरंत जांच कर कार्यवाही के लिए आदेशित किया। वही सुजगवा निवासी रेखा यादव ने बताया कि गांव का आधार कार्ड वह राशन कार्ड होने के बाद भी लेखपाल निवास प्रमाण पत्र नहीं बना रहा है जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को तुरंत आदेशित किया। चंअदापुर निवासी राहुल ने भी हैंड पंप की शिकायत दर्ज करवाई वही गिरसी निवासी मुस्ताक ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि गांव में शकील नाम के युवक ने आकांक्षा लड़की की पिटाई कर दी थी जिस मुकदमे में हमारे लड़के धक्कड को भी गलत ढंग से फंसा दिया गया है जिस पर कैबिनेट मंत्री ने फोन कर सी ओ घाटमपुर को नाम हटाने का आदेश दिया। मंत्री के चौपाल में 2 से अधिक शिकायत दर्ज की गई। वही कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों को तुरंत एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निस्तारण का आदेश भी दिया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।