जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई,14 आरोपी गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं स्पेशल सेल की टीमें

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसक हुए हालातों पर अब काबू पा लिया गया है। जिस जगह हिंसा भड़की वहां भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इलाके में रहने के ही निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाके में सावधानी बरतते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके। राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा के बाद प्रदेश और केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर, दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा में फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। घटना के सिलसिले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • पत्थरबाजी के बाद दंगाइयों ने वाहन को किया आगे के हवाले 

jagran

  • घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन के अवशेष

jagran

  • हिंसा के बाद घटनास्थल का एक दृश्य

jagran

  • सुरक्षा के मद्देनजर तैनात भारी पुलिस बल

jagran

  • दंगाइयों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास करता फोर्स

jagran

 

दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुए हिंसक घटना को देखते हुए दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील 

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने आश्वासन देते हुए बताया कि इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि की वो शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें। उन्होंने बताया की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …