जयपुर । राजस्थान में समर्थन मूल्य पर चना की खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है, जिसका फायदा 20,396 किसानों को मिलेगा।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 29 जून तक की जा रही चना खरीद के लिए पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढाया गया है। किसान 674 क्रय केन्द्रों पर चने की बिक्री के लिए क्रय केन्द्र या ई-मित्र केन्द्र पर 20 जून तक पंजीयन करा सकते है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य के 20,396 किसानों को फायदा मिलेगा।
आंजना ने बताया कि 13 जून तक चना बेचने वाले 2687 किसानों को 27.13 करोड रुपये का भुगतान खाते में ऑनलाइन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है।
The Blat Hindi News & Information Website