शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 179 अंक टूटा

नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। निगेटिव सेंटीमेंट्स के साथ कारोबार की शुरुआत होने के बावजूद शेयर बाजार ने आज काफी रिकवरी भी की, लेकिन बिकवाली के भारी दबाव की वजह से बाजार को कमजोरी का प्रदर्शन करते हुए लाल निशान में आज के कारोबार के अंत करना पड़ा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 178.65 अंक टूटकर 52,323.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.15 अंक की कमजोरी के साथ 15691.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज सुबह 379.73 अंक टूट कर 52,122.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स कुछ ही मिनट में 52,099.72 अंक के स्तर तक फिसल गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी ने जोर पकड़ा, जिसके कारण करीब डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।

हालांकि इस स्तर पर सेंसेक्स टिक नहीं सका और बाजार पर एक बार फिर मंदड़िये हावी हो गए और बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया। जिसकी वजह से सेंसेक्स दोबारा गोता लगाने लगा। दोपहर ढाई बजे के करीब बिकावाली तेज होने के कारण सेंसेक्स 461.47 अंक का गोता लगाकर 52,040.51 अंक के स्तर तक पहुंच गया। ऐसे समय में बाजार में एक्टिव हुए लिवालों की मदद से शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार आया, जिसके कारण सेंसेक्स ने 178.65 अंक की कमजोरी के साथ 52,323.33 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 119.25 अंक टूटकर 15,648.30 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। खरीददारी के बल पर निफ्टी भी डेढ़ घंटे की ट्रेडिंग के बाद 10:45 बजे तक हरे निशान में आ गया, लेकिन निफ्टी की ये मजबूती सिर्फ 1.80 अंक की ही थी। निफ्टी के हरे निशान में आते ही एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। जिसके कारण निफ्टी का नीचे की ओर लुढ़कना शुरू हो गया।

बिकवाली के दबाव में निफ्टी 150.80 अंक फिसलकर 15,616.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर तक निफ्टी के गिर जाने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के पहले निफ्टी ने अपनी स्थिति में काफी सुधार कर लिया। अंत में निफ्टी ने 76.15 अंक की सुस्ती के साथ 15,691.40 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आईटी और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर हर सेक्टर में कमजोरी बनी रही। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह रियल्टी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट बनी रही। दिन भर के कारोबार में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, मारुति और एनटीपीसी के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा में खरीददारी के बल पर मजबूती बनी रही।

आज निफ्टी में शामिल 37 शेयर में कमजोरी का रुख बना रहा, वहीं 13 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। दूसरी और सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में आज गिरावट आई और वे लाल निशान में बंद हुए, जबकि 10 शेयर मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए।

अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर में आज भी गिरावट का रुझान बना रहा। दिन भर के कारोबार में अडाणी इंटरप्राइजेज में 2.5 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन में 8.46 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा।

आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 1.78 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.38 फीसदी, टीसीएस 1.33 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 1.24 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रहे। वहीं अडाणी पोर्ट्स 8.46 फीसदी, टाटा स्टील 3.36 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.92 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.89 फीसदी और आयशर मोटर्स 2.46 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Check Also

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती नजर आ …