जाने जीत के लिए क्यों तरस रही मुंबई इंडियंस, जानिए कब और कहां देखें टीम का अगला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में सबकी नजरें सिर्फ एक ही टीम पर है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियस को लगातार पांच मैच में हार मिल चुकी है। सबके मन में यही सवाल है कि क्या टीम को पहली जीत मिलेगी या फिर उसके चाहने वालों को निराशा मिलेगी। शनिवार को डबल हेडल के पहले मुकाबले में मुंबई का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है।

एक तरफ मुंबई को पहली जीत का इंतजार है तो वहीं आइपीएल में पहली बार खेलने उतरी लखनऊ का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 5 मैच खेलकर टीम को अब तक तीन में जीत मिली है। इस मैच से पहले जान लीजिए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें।

कब होगा मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच?

16 अप्रैल, शनिवार को होगा मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच?

मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच ब्रेबान स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच?

मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच का टास?

मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच का टास दोपहर 3 बजे होगा।

मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

मुंबई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्र ा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

लखनऊ सुपरजाइंट्स : लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकाक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, इविन लुइस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाई, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और कर्ण शर्मा।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …