मुंबई के पास माटुंगा स्टेशन के पास पटरी से उतरी दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस,दोपहर तक सेवाएं होगीं सामान्य

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात को सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस से टकराने के बाद दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसके कारण स्टेशन पर सामान्य सेवा शनिवार को बाधित है। मध्य रेलवे की ओर से उम्मीद जताई गई है कि आज दोपहर तक सेवाएं सामान्य हो गई है।

दोनों ट्रेन हैं रद, तीन दिनों के भीतर यात्री करा लें अपना रिफंड

उल्लेखनीय है कि मुंबई सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस से टकराने के बाद दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में अब तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और यात्रियों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया। सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फिलहाल दोनों ट्रेनों दादर पुडुचेरी एक्सप्रेस और CSMT-गडग एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है । सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, ‘अगले तीन दिनों के बीच किसी भी पीआरएस केंद्र पर रद किए गए ट्रेन के लिए यात्री रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दोपहर तक सामान्य होगी सेवा

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया, ‘ तीन डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है। ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा।’ मध्य रेलवे के CPRO शिवाजी एम सुतार ने कहा, ‘लगभग रात 9:45 बजे माटुंगा स्टेशन के पास दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुबह तक फास्ट लाइन बहाल करने का प्रयास है। घटना का कारण जांच का विषय है, अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा।’

jagran

पटरी से उतर गए तीन डिब्बे

सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार लाहोटी ने आज सुबह बताया कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमें से दो डिब्बों को रीरेल्ड कर दिया गया और एक डिब्बे का काम जारी है। डाउन और अप लोकल लाइन की सर्विस चल रही है। डाउन थ्रू लाइन को बहाल करने में कुछ समय लगेगा।’

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …