खेत में आग जलते हुए फोटो : सोशल मीडिया
खेत में आग जलते हुए फोटो : सोशल मीडिया

कानपुर देहात में बीस बीघा की फसल जलकर हुई खाक

Author : Anurag Dubey 

भोगनीपुर,कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के अमरौधा कस्बे में बिजली के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारी से आधा दर्जन किसानों के लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकल पूरी तरह नष्ट हो गई । फायर स्टेशन से तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे में आग पर काबू पाया।

 

खेत में आग जलते हुए फोटो : सोशल मीडिया
        खेत में आग जलते हुए फोटो : सोशल मीडिया
 

जिससे लाखों रुपए की फसल जलकर नष्ट हो गई अमरौधा निवासी गुड्डू मिश्रा ने बताया गांव के किसान गुड्डू मिश्रा संजय मिश्रा मुन्ना मिश्रा पेट्रोल पंप वाले रामसेवक यादव मुबारक खा कृष्ण मुरारी तिवारी व संजय तिवारी कि गेहूं के खेत अमरोधा माचा रोड के पातेपुर गांव के पास थे आधा दर्जन किसानों के लगभग 20 बीघा की गेहूं की फसल पक्क तैयार थी पास के कई किसानों ने फसलें काट ली थी लेकिन उपरोक्त किसानों की गेहूं की फसल मजदूर व हार्वेस्टर ना मिलने के कारण कटाई नहीं हो सकी थी ।फसल पूरी तरह पक्की हुई खड़ी थी । शुक्रवार को दोपहर लगभग 11:00 बजे ऊपर से निकले बिजली के तार मे स् पार्किंग होने से चिंगारी नीचे गिर गई ।जिसे देखते ही देखते मुन्ना मिश्रा के खेत में लगी आग आसपास के सभी किसानों की फसलें आग की लपेट में आ गई देखते-देखते उची चिंगारी निकलने लगी ।भयंकर आग देखकर गांव के लोग पहुंचे और तालाब व तथा ट्यूबवेल से पा से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

इसके बाद फायर स्टेशन से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।हवा चलने के कारण आग आधा घंटा के अंदर ही सभी खेतों के लपेट में ले लिया भारी लपट के कारण किसान भी आग के पास नहीं पहुंच पा रहे थे फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।तहसीलदार अनिता शेखर ने बताया कि क्षेत्र के लेखपाल को गांव भेजा गया है किसानों की जो भी झति हुई है शासन से मुआवजा दिया जाएगा।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …